#Fatehabad #JyotiAndGurpreetKaur #Chairperson
फतेहाबाद की भट्टू और नागपुर पंचायत समिति की चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन पद के लिए सर्वसम्मति बन गई है। भट्टू पंचायत समिति में वार्ड नंबर 14 की सदस्य ज्योति को चेयरपर्सन व वार्ड नंबर चार के सदस्य बंसीलाल को उपप्रधान बनाया गया है। वहीं, नागपुर पंचायत समिति में वार्ड नंबर 5 की सदस्य गांव हुक्मांवाली निवासी गुरप्रीत कौर को चेयरपर्सन जबकि वार्ड नंबर के सदस्य गांव तामसपुरा निवासी कुलदीप सिंह को वाइस चेयरमैन बनाया गया है। दोनों ही पंचायत समिति में सर्वसम्मति से सदस्यों ने चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन का चुनाव किया।